Bihar News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध हालत में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप; 25 दिन पहले सूरत से लौटा था

Bihar News: बिहार शरीफ के खंदकपर मोहल्ले में एक 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है, जो रहुई थाना क्षेत्र के निजायबिगहा गाँव का निवासी था।

परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिंटू कुमार के पिता किशोरी यादव ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या पैसे के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि पिंटू सूरत में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करता था और 25 दिन पहले ही अपने ससुराल आया था। बहु और समधी, बेटे से पैसों की मांग कर रहे थे। पैसे देने के बावजूद उसके साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलने पर जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पिंटू को एक कमरे में मृत पाया। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, बाएं हाथ और दाहिने पैर में प्लास्टर लगा हुआ था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
Trending Videos
बिहार थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि युवक ने पलंग से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि, परिवार के आरोपों की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस बीच, घटना के बाद से पिंटू की पत्नी और ससुराल के अन्य सदस्य फरार हो गए हैं। पिंटू के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
पिंटू की थी दूसरी शादी
यह पिंटू का दूसरा विवाह था। उसकी पहली पत्नी की छह साल पहले बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी साली से विवाह किया था। दोनों विवाहों से उसके एक-एक पुत्र हैं।