{“_id”:”67658d1aedfbc29f6d0f2a1f”,”slug”:”motihari-suspicious-death-of-youth-who-came-to-his-in-laws-house-body-found-hanging-from-noose-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव; पुलिस ने कर दिया ऐसा दावा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। युवक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के तिरकोलवा गांव निवासी राजकुमार सहनी के रूप में हुई है, जो दिल्ली में काम करता था।
Trending Videos
फंदे से लटका था शव
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब घर की महिलाएं सुबह के समय घर के पीछे एस्बेस्टस के घर में गईं और उन्होंने युवक का शव फंदे से लटका हुआ देखा। इसके बाद शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और शव की पहचान की गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक के ससुराल में आने की कोई जानकारी उन्हें नहीं थी और मृतक की पत्नी भी उस दिन अपने मायके में थी।
शव के पास मिला देशी कट्टा
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया, जिसमें गोली फंसी हुई थी। पुलिस का मानना है कि युवक ने पहले बंदूक से आत्महत्या करने की कोशिश की होगी, लेकिन गोली फंस जाने के कारण उसने फांसी का रास्ता अपनाया। हालांकि, पुलिस इस मामले की दोनों पहलुओं आत्महत्या और हत्या दोनों ही कोणों से जांच कर रही है।
घटना से सदमे में परिजन
मृतक युवक राजकुमार सहनी की शादी दो साल पहले कोटवा के बरकुरवा गांव के मैनेजर सहनी की पौत्री सुनीता कुमारी से हुई थी। उनका एक साल का बच्चा भी है। युवक दिल्ली में छह माह से काम कर रहा था, लेकिन उसकी इस अप्रत्याशित मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस गंभीरता से कर रही जांच
पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन शव के पास से मिले देशी कट्टे और अन्य संदिग्ध परिस्थितियों के कारण पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है और परिजनों ने भी पुलिस से न्याय की मांग की है।
इलाके में चर्चा का विषय
इस घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है और आस-पास के लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है और वे अपने प्रिय सदस्य की असमय मृत्यु से शोक संतप्त हैं।