Published On: Sun, Jul 28th, 2024

Bihar News: सर्पदंश से युवक की हुई मौत, परिजनों ने शव नदी में बहाया…और कहा ‘वो जिंदा लौट आएगा’


Bihar News Youth Died Due to Snakebite Family Members Threw Body in the River

सर्पदंश से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के रात आठ बजे युवक सूरज को सांप ने काट लिया। घटना की  मिलते ही, सूरज के पिता उसे नेपाल स्थित सर्पदंश उपचार केंद्र ले गए। स्थिति में सुधार न होने पर उसे बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन अंधविश्वास को लेकर झाड़-फूंक के चक्कर में शनिवार दिनभर भटकते रहे।

Trending Videos

घंटों प्रयास के बाद भी जब सूरज जीवित नहीं हुआ, तो फिर किसी ने उल्टा-सीधा समझाकर अंधविश्वास में डाल दिया और उन्होंने अंतिम संस्कार की बजाय परिजनों ने मृतक को चिता पर लेटाकर गंडक नदी में बहा दिया और केले के थम में बांधकर केले के थम को भी गंडक नदी में डाल दिया, यह सोचते हुए कि शायद वह जीवित हो जाए।

इधर कई लोग इसे पाखंड बता रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करना ठीक नहीं है। कई लोग अभी भी अपना गंतव्य देते हुए यह कह रहे हैं कि शव को अभी से भी निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया जाए, ऐसा करना सही नहीं है। ऐसे करने से मृतक जिंदा कभी भी नहीं होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>