Bihar News: समस्तीपुर में ताश खेल रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मौके से लोडेड देशी कट्टा बरामद
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: समस्तीपुर में ताश खेल रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मौके से लोडेड देशी कट्टा बरामद Bihar News: youth playing cards was shot dead in Samastipur, a loaded country-made pistol recovered from spot](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/21/bihar-news-youth-playing-cards-was-shot-dead-in-samastipur-a-loaded-country-made-pistol-recovered_283aff51b975beb15cc2cd09846ceb7f.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक गुड्डू कुमार राम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव स्थित गाछी में रविवार दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान विभूतिपुर पूर्व वार्ड-5 मोहल्ला के लालू राम के बेटे गुड्डू कुमार राम (18) के रूप में की गई है। युवक को करीब से सीने में एक गोली मारी गई है। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना को लेकर मृतक की बहन गुड़िया कुमारी ने बताया कि गुड्डू को उसका ही एक मित्र राजा राम उसके घर से बाइक से बुलाकर ले गया था। राजा ने कहा था कि कुछ देर में भाई वापस आ जाएगा। सभी लोग जोगिया गांव स्थित गाछी में ताश खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद गुड्डू को गोली मार दी गई। गोली मारे जाने के बाद वहां से लोग फरार हो गए।
वहीं, गोली चलने की आवाज पर जब आसपास के लोग जुटे और मौके पर पहुंचे तो देखा कि गुड्डू की लाश पड़ी हुई है। मौके पर एक देशी कट्टा भी पड़ा हुआ था। ताश के पत्ते भी बरामद किए गए हैं। उधर, घटना की जानकारी के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना पर शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। घटनास्थल से ताश के पत्ते और एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है। घटना किस कारण से हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक को एक गोली लगी है।