Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

Bihar News: सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी से 10 लाख रंगदारी मांगी गई, पुलिस जांच में जुटी


Bihar 10 lakh extortion money was demanded from an employee of road construction company in Sitamarhi

परिहार थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। घटना परिहार थाना क्षेत्र का है। जहां सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी कुमार विकास से रंगदारी मांगी गई है। इसको लेकर पीड़ित के द्वारा परिहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। इसमें विकास ने बताया कि वह Brodway Link Pvt Ltd कंपनी में कार्यरत है और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरसंड से कन्हौली जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य की देख-रेख करते हैं।

बता दें कि 29 नवंबर को परिहार थाना क्षेत्र के नुनाही निवासी दीपक कुमार कैंप पर आया और गाली-गलौज करते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके साथ ही उसने कंपनी के अन्य कर्मचारियों रूपेश कुमार को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। कुमार विकास ने बताया कि उन्होंने पहले भी दीपक कुमार के खिलाफ मेहसौल थाने में एक मामला दर्ज कराया था, (थाना कांड संख्या 702/2024), लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित के द्वारा प्राथमिक दर्ज कर कारवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं, जान माल से की रक्षा के लिए भी गुहार लगाया है। फिलहाल, पीड़ित के मिले आवेदन के आलोक में जांच कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>