Published On: Mon, Dec 23rd, 2024

Bihar News: सगी भतीजी के साथ चाचा ने किया था रेप; अब ढोल-बाजे के साथ पुलिस ने चस्पा किया पोस्टर


Bihar News: Uncle had raped his niece; Shekhupra Police pasted the poster, Bihar Crime News

पोस्टर चस्पा करने पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एकाएक गांव में ढोल-बाजे की आवाज़ सुनकर हर एक ग्रामीण हैरत में पड़ गए कि इस माह में किसके घर में शादी-ब्याह का कार्यक्रम है। जब घर से निकलकर ग्रामीणों ने देखा कि ढोल-बाजे तो बज रहे है। लेकिन, दूल्हा के जगह पुलिस कर्मी गांव आ रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद पश्चात पुलिस ने अपनी ही सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाले चाचा के घर पर इश्तेहार चिपकाया।

Trending Videos

महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने चेतावनी दी है कि यदि वह जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। ढोल-नगाड़े के साथ पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। यह अभियान पुलिस द्वारा फरार आरोपियों पर दबाव बनाने और कानून का सख्त संदेश देने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपी को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

आरोपी चाचा दो महीने से है फरार 

महिला थानेदार अनामिका कुमारी ने बताया कि आरोपी करीब दो महीने से फरार हैं। उस पर डेढ़ महीने पहले अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना के वक्त पीड़िता अपने गांव में घर बनाने के सिलसिले में परिवार के साथ आई हुई थी। वह छत पर सो रही थी, तभी आरोपी ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। पीड़िता मूल रूप से हरियाणा में रहती है। उसके परिवार के लोग मजदूरी करते हैं। घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज कराया।

कई कांडों का आरोपी है चाचा 

इस कार्रवाई का नेतृत्व महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी और कांड के अनुसंधान पदाधिकारी रिशु कुमारी ने किया। इस दौरान अरियरी थानेदार सुनील कुमार राजवंशी भी मौजूद थे। बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, बलात्कार और शराब तस्करी से जुड़े कुल छह मामले दर्ज हैं। इनमें महिला थाना और अरियरी थाना में अलग-अलग कांड शामिल हैं। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>