{“_id”:”676c15da59dc5ce030083a2c”,”slug”:”sitamarhi-news-body-of-middle-aged-man-found-hanging-from-tree-in-suspicious-condition-sensation-in-area-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: संदिग्ध स्थिति में अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस मामले की जांच में जुटी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के भासर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पकड़ी गांव के पास एक आम के पेड़ से अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ पाया गया। शव की स्थिति को देखकर स्थानीय लोग सहम गए और घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
Trending Videos
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के भासर पिकेट अंतर्गत पकड़ी गांव के पास सुबह के समय ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव की स्थिति को देखकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।
पहचान के लिए जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। शव के पास से अब तक कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि पहचान हो जाने के बाद मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई जानने की कोशिश की जाएगी।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या या हत्या का संदेह
घटना को लेकर सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात को देखते हुए दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल
घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
पुलिस ने की यह अपील
पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति मृतक के बारे में जानकारी रखता है या उसकी पहचान कर सकता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।