{“_id”:”67640cbf485e14227c0472f9″,”slug”:”bihar-news-elderly-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-muzaffarpur-son-said-killed-for-land-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की मौत, बेटे ने कहा- जमीन के लिए मार डाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना स्थल पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद से मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र इलाके के राजपूत टोला की बताई गई है। मृतका की पहचान 78 वर्षीय कृष्णा देवी के रूप में किया गया है।
Trending Videos
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों में चित्कार मची हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने की कवायद में जुटी हुई है। घटना को लेकर मृतका के बेटे ने आरोप लगाया है कि जमीन बेटी के नाम से नहीं लिखने पर मां की हत्या कर दी गई है।
घटना को लेकर मृतका के पुत्र रामाशंकर सिंह ने बताया कि मेरी मां कृष्णा देवी को बेटी और भांजा ने मिलकर मार डाला है। मां मेरी इनके नाम से जमीन नहीं लिख रही है, जिसको लेकर ये लोग नाराज चल रहे थे और हमे मां की स्वास्थ्य की जानकारी भी नहीं दे रहे थे। सुबह में आठ बजे कॉल करके बताया कि मां की मौत हो गई है, जिसमें हमें संदेह होता है जबकि मां पूरी तरह से स्वस्थ थी। हमारे पांच भाई बहन हैं, जिसमें तीन लड़का और दो लड़की हैं। बेटियां भी इन दिनों मां के साथ रहती थीं और उनकी जमीन पर नजर थी और इसके लिए दबाव भी बनाया करती थी। पुलिस मामले में पूरा जांच करे।
पूरे मामले में मिठनपुरा थाना के एसएचओ रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल किया है। प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मौत प्रतीत हुआ है। मृतका के शरीर पर किसी भी प्रकार के जख्म के निशान नहीं मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इनके परिवार में जमीन को लेकर विवाद था। बेटी पर हत्या करने का आरोप लगाया गया, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
बीच सड़क बना अखाड़ा, दो लड़कियां बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ी
मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों के आपस में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि बीच सड़क पर दो लड़की आपस में भीड़ गई और एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करती हुई दिखाई दी। इस दौरान किसी ने इनके मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
आमतौर पर लड़कों के बीच में लड़ाई झगड़े की तस्वीर सामने आती रहती है। लेकिन अब यह लड़कियों में भी आमबात हो गई है। कहीं न कहीं से लड़कियों के आपस में लड़ाई और झगड़े की वीडियो सामने आ रही है। अब एक ऐसा ही वीडियो मुजफ्फरपुर में भी वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़की के बीच में सड़क पर एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू हो गई। मारपीट इस हद तक जा चली कि एक दूसरे पर चप्पल की भी बौछार कर रही है। वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के पावर हाउस से सर्किट हाउस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप की बताई गई है।
यह भी बताया जाता है कि अपने एक बॉयफ्रेंड के लिए ही यह दोनों लड़की ने बीच सड़क पर ही मारपीट का जंग छेड़ दिया। वहीं, इस वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दी है, जिसके बाद यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें भी लोगों का कहना है कि जब यह लड़कियां लड़ने लगी, तब वह लोगों की भीड़ हो गई थी और वहां मौजूद एक लड़का और एक लड़की ने दोनों लड़कियों के बीच जारी जंग को भी छुड़ाने की काफी कोशिश की। लेकिन दोनों एक दूसरे पर दुश्मनों की तरफ लड़ते रहे। इस दौरान आसपास मौजूद किसी के इस झगड़े का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।