Bihar News : श्रावणी मेला पर पटना, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से आना हुआ आसान, कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले
स्पेशल ट्रेन
– फोटो : संवाद
विस्तार
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन शुरू कर रही है। साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनों का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट किया गया है। सुलतानगंज स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेन का 02 मिनट का ठहराव किया जा रहा है। स बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन –
आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03511/03512)
यह स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 22.07.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी। आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03511) 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन – सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (03512) बनकर 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन यथा मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रूकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी।
आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03549/03550)
यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 23 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03549) 23 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (03550) बनकर 24 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन यानी बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रूकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 09 एवं सामान्य श्रेणी के 07 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी।
सियालदह-बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03113/03114)
सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03113) 27 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.58 बजे जसीडीह, 10.30 बजे पटना, 14.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03114) बनकर 28 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बनारस से 17.00 बजे खुलकर 18.25 बजे, पटना से 23.25 बजे एवं अगले दिन 04.07 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 एवं सामान्य श्रेणी के 02 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना जं., दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी स्टेशनों पर रूकेगी। यह ट्रेन जसीडीह-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।
गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05028/05027)
गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05028) 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले 13.15 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05027) 21 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 08 एवं सामान्य श्रेणी के 08 कोच होंगे। यह ट्रेन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
पूर्वाेत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के मध्य 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी। जानिए कौन सी ट्रेन अब किस मार्ग से चलेगी।
1. बरौनी से 18.07.2024 को खुलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।
2. पूर्णिया कोर्ट से 18.07.2024 को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।
3. अमृतसर से 18.07.2024 को खुलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
4. सहरसा से 18.07.2024 को खुलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
5. डिब्रूगढ़ से 17.07.2024 को खुलने वाली 15909 डिबू्रगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।