Bihar News: शिक्षा कोष एप पर छेड़छाड़ कर हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई, घर बैठे हाजिरी बनाने का है आरोप
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: शिक्षा कोष एप पर छेड़छाड़ कर हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई, घर बैठे हाजिरी बनाने का है आरोप Bihar: Action against teachers who mark attendance by tampering with Shiksha Kosh app, attendaance sitting](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/03/bihar-news_f9e9fe3f820bc4c7bcadbb8d29b05712.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शिक्षकों पर ऐप के साथ छेड़छाड़ कर हाजिरी बनाने का आरोप लगा है।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एमआईएस प्रभारी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मोबाइल पर शिक्षा कोष एप में छेड़छाड़ कर हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। घर बैठे कुछ शिक्षक शिक्षा कोष एप में छेड़छाड़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे है। ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए है।
सभी शिक्षकों तक पहुंच सुनिश्चित करने को कहा है
जानकारी के अनुसार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एमआइएस प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को मोबाइल सेटिंग में छेड़छाड़, दुष्प्रचार एवं लोंगिट्यूड एवं लैटिट्यूड बदलकर घर बैठे उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर एप के माध्यम से शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति 25 जून से दर्ज की जा रही है। इस दौरान उपस्थिति दर्ज करने में समस्याएं आ रही है। इसमें मुख्य रूप से कैमरा, लोकेशन आदि शामिल है। इसके समाधान के लिए एक वीडियो ई शिक्षा कोष एप के डेवलपरों द्वारा तैयार की गई है। उन्होंने इसे ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए सभी शिक्षकों तक पहुंच सुनिश्चित करने को कहा है।
वीडियो बनाकर ऐप के संचालन का दुष्प्रचार किया जा रहा
वहीं कुछ शिक्षको द्वारा जानबूझकर मोबाइल के सेटिंग में छेड़छाड़ कर कैमरा, लोकेशन एवं अन्य फंक्शन को डिसेबल्ड किया जा रहा है एवं वीडियो बनाकर एप के संचालन का दुष्प्रचार किया जा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ शिक्षक लोंगिट्यूड एवं लैटिट्यूड बदलकर घर बैठे ही उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने को कहा है।