{“_id”:”673f259519b83ac8300d646e”,”slug”:”bihar-news-shameful-incident-in-nalanda-temple-of-education-teacher-found-drunk-panic-among-students-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक घटना, नशे में धुत मिला शिक्षक, बच्चों में दहशत का माहौल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षा के मंदिर से शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल में एक शिक्षक नशे में धुत मिला। इस घटना से स्कूल के बच्चों में दहशत व्याप्त है।
शराबी शिक्षक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा जिले में बिहार शरीफ के गुलनी गांव स्थित एक स्कूल में शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और एक शिक्षक सुबोध कुमार नशे की हालत में स्कूल पहुंचे, जिससे बच्चों में भय और हड़कंप मच गया।
बता दें कि गुरुवार को जब बच्चे अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। तब प्रधानाध्यापक और शिक्षक अजीब व्यवहार करने लगे। बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में लिया। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शिक्षक सुबोध कुमार के नशे में होने की पुष्टि हुई है। प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। एक तरफ जहां शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श होते हैं, वहीं इस घटना ने शिक्षकों की छवि धूमिल कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।