Published On: Thu, Nov 28th, 2024

Bihar News: शादी समारोह में खुलेआम हथियार लहराने का मामला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी


Bihar News Case of openly brandishing weapons at a wedding ceremony in Sitamarhi

हथियार लहराते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी जिले के रीगा में कानून की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रीगा से आ रही है, जहां एक शादी समारोह में खुलेआम हथियार लहराए जा रहे थे। शादी समारोह के दौरान स्टेज पर हथियार लहराने का वीडियो अब काफी वायरल होने लगा। हालांकि, गुरुवार सुबह जब वीडियो पुलिस को हाथ लगी है, जिसके बाद से स्थानीय थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।

वायरल वीडियो में एक युवक लाल कपड़े से देसी कट्टा निकालता है और सीधा हवा में तानकर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि इस दौरान कई महिलाएं भी युवक के साथ नृत्य करती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, रीगा में शादी समारोह था, जहां देसी कट्टा लहराकर दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष के साथ डांस कर रहे थे।

भोजपुरी के अश्लील गानों पर देसी कट्टा लहराकर युवक ठुमका लगाना अब महंगा पड़ सकता है। चूंकि अब पुलिस को यह वीडियो हाथ लग गया है और पुलिस उसे खोज रही है। इस मामले को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>