{“_id”:”67348db8f26ef469810106b0″,”slug”:”patna-news-young-man-lost-his-life-while-saving-a-person-died-in-a-bike-accident-another-injured-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: शख्स को बचाने में युवक ने गंवाई जान, बाइक दुर्घटना में मौत, एक अन्य घायल; परिवार में मातम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Patna News: परिजनों ने बताया कि टीटू अपने परिवार के किसी कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक व्यक्ति बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में टीटू का संतुलन बिगड़ गया और बाइक हादसे का शिकार हो गई।
मृतक रोहित कुमार – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
पटना में मंगलवार देर रात बख्तियारपुर-फतुहा स्टेट हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में कल्याणपुर निवासी रोहित कुमार उर्फ टीटू (26) की मौत हो गई। जबकि दरियापुर निवासी अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दरियापुर गैस गोदाम के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
परिजनों ने बताया कि टीटू अपने परिवार के किसी कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक व्यक्ति बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में टीटू का संतुलन बिगड़ गया और बाइक हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल टीटू और अनुज को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां टीटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। हालांकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही टीटू ने दम तोड़ दिया।
टीटू की असमय मौत से परिवार में मातम पसर गया है। उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है और घटना से पूरे इलाके में गमगीन माहौल छाया हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और प्राथमिक जांच में लापरवाही से गाड़ी चलाने की आशंका जताई है। इस हादसे ने हाइवे पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और सतर्कता की जरूरत को फिर से सामने ला दिया है।