Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

Bihar News: विधायक के होटल के अकाउंटेंट को नशे में धुत कार सवारों ने मारी टक्कर, हुई मौत; तीन गिरफ्तार


Begusarai News: MLA's hotel accountant hit by drunk car riders, died; three arrested

मृतक मो. जावेद हुसैन अंसारी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं, नशे धुत कार चालक समेत तीन युवकों को लोगों ने पकड़कर जमकर पीट दिया। उसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के पास की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्रख निवासी मो. जावेद हुसैन अंसारी के रूप में की गई है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, मो. जावेद हुसैन अंसारी मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह के होटल में अकाउंटेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। बीती रात जब अपने घर से होटल के लिए जा रहे थे, उसी दौरान चार पहिया वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मो. जावेद सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर पर जाकर लटक गए। उसके बाद होटल के स्टाफ और स्थानीय लोगों द्वारा जब तक उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, तब तक मो. जावेद की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। मो. जावेद की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>