Bihar News: लहरियासराय में जीत के जश्न में डूबे बिहार सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता, 2025 की जीत का किया दावा
जीत का जश्न मनाते मंत्री और कार्यकर्ता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में मिली भारी बहुमत की जीत और बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत से गदगद भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता बिहार सरकार अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी और नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर लहेरियासराय टावर पर जश्न मनाया।
कार्यकर्ताओ ने जीत की खुशी में जमकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए मिठाइयां खिलाई। इस जीत पर खुशी जताते हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को भारी जीत मिली है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच और दूरदर्शी मार्गदर्शन का परिणाम है कि हमारा गठबंधन फिर से सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव में हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई
इस जीत पर खुशी जताते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि देश ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है यही कारण है कि महाराष्ट्र में इतनी बड़ी जीत मिली है। वहीं उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व ने सात सीटों पर जीत मिली है। इससे देश के लोगों में प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास को समझा जा सकता है। देश प्रतिदिन विकास के रास्ते चल रहा है और रोज नए नए विकास के हो रहे है।
सकारात्मक सोच का परिणाम है जीत
इस जीत पर खुशी जताते हुए बिहार सरकार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रति लोगों के सकारात्मक सोच का परिणाम है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत का परिणाम की हमारा गठबंधन भारी बहुमत के साथ ज़रकर बनाने की तरफ जा रही है। हमारे गठबंधन की जीत हुई तीनो दल के नेता बैठकर एक सहमति बनाकर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं बिहार विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि बिहार की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही है जिसका परिणाम है उपचुनाव में सभी सीटों पर गठबंधन को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में होगा और हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी।