Published On: Sat, Jul 27th, 2024

Bihar News: रोहतास में अनियंत्रित ऑटो पलटने से नौ कांवड़िये घायल, चेनारी के गुप्ता धाम जाते वक्त हुआ हादसा


Bihar News: 9 Kanwariyas injured as uncontrolled auto overturned in Rohtas, Gupta Dham Chenari

सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रोहतास जिले के चेनारी थानाक्षेत्र के बादलगढ़ रोड पर दनदनवा नाला के पास कांवड़ियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में नौ कांवड़िए घायल हो गए। सभी घायलों को चेनारी के पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, कैमूर पहाड़ी के गुप्ता धाम जाने के दौरान चेनारी बादलगढ़ सड़क पर दनदनवा नाला के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से चकमा खाकर ऑटो सड़क किनारे पलट गया। घायल लोगों में दो लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी के हैं। वाराणसी निवासी आशीष सहनी और सोनू कुमार के अलावा गया निवासी अनुराग कुमार, संकनी कुमारी तथा विकास कुमार घायल हैं। वहीं, पटना के नौबतपुर के आशीष कुमार, दानापुर के उज्जवल कुमार और धीरज रजक को भी गंभीर चोट लगी है।

बताया जा रहा है कि घायलों में से पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया। इसके पूर्व भी गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते पर दुर्घटनाएं होती रही हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। पहाड़ी के पथरीले रास्ते होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>