Bihar News: रोहतास में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने निकाला विरोध मार्च, कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने निकाला विरोध मार्च
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतास में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने विरोध मार्च निकाला। इन लोगों का कहना है कि सन 1954 में रोहतास जिला के तिलौथू स्टेट के जमींदार राधा प्रसाद सिन्हा ने 62 एकड़ 50 डिसमिल जमीन विनोवा भावे के भूदान आंदोलन में दान कर दिया था, लेकिन अब उस जमीन को भूमि माफिया औने पौने दाम पर खरीद बिक्री कर रहे हैं।
अब उसे जमीन को वे लोग चाहते हैं कि सरकार भूमिहीनों में बांट दें। बता दें कि 62 एकड़ में से 29 एकड़ पर पयहरी बाबा का आश्रम है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उसके अलावे बचे हुए 33 एकड़ 50 डिसमिल जमीन को गरीबों के बीच बांटने की जरूरत है। इसको लेकर 20 जून को तिलौथू में जब प्रदर्शन किया जा रहा था। तो दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
किसान मजदूर सभा के जिला सचिव अयोध्या राम ने बताया कि उनके कई कार्यकर्ताओं को चोट लगी थी। इसके खिलाफ तिलौथू थाना में केस दर्ज किया गया था। उसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। साथ ही तिलौथू के अंचल अधिकारी द्वारा किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फसाया गया है। जिस मुकदमा को वापस लेने की भी वे लोग संवैधानिक तरीके से मांग करते हैं।