Bihar News: रोहतास के तुतला भवानी झरने में अचानक आई बाढ़, उफनती पहाड़ी नदी के बीच फंसे कई सैलानी


राहत एवं बचाव कार्य में जुटे वन विभाग कर्मी और पुलिस कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतास जिले के तिलौथू थानाक्षेत्र के तुतला भवानी झरने में अचानक पानी के तेज बहाव के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे तुतला भवानी धाम घूमने आए कई सैलानी पहाड़ी नदी के तेज बहाव में फंस गए। उन सभी को वन विभाग और तिलौथू थाना पुलिस ने उफनती नदी से रस्सी के सहारे राहत एवं बचाव कार्य (रेस्क्यू) कर बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक, तुतला भवानी धाम के पास पहाड़ी से नीचे झरना गिरता है। इसी झरने में स्नान करने के लिए बिहार के अलावा कई राज्यों से सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं। खासकर बरसात के मौसम में पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में तेज बारिश होने के कारण पानी तेज बहाव होने पर तुतला भवानी झरना उग्र रूप ले लेता है। इसके कारण कुछ देर के लिए वहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी दौरान नदी में स्नान कर रहे कई सैलानी फंस जाते हैं तो कई लोगों की जान चली जाती है।
सबसे बड़ी बात यह है कि अचानक पहाड़ी नदी उफान पर हो जाती है और किसी को समझाने-बुझाने का मौका नहीं देती है, जिसके कारण कई लोग आए दिन फंस जाते हैं। इसी दौरान शुक्रवार की शाम से ही पहाड़ी पर तेज बारिश होने के कारण झरने से पानी अधिक मात्रा में गिरने लगा। इससे नदी में अचानक बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई और कई लोग इस बाढ़ में फंस गए। लेकिन वन विभाग और तिलौथू थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांबाजी से रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
वहीं, इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने तुतला भवानी धाम घूमने आ रहे पर्यटकों से अपील की है कि वन विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों का सभी लोग अनुपालन करें। अन्यथा लापरवाही और नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों को इस तरह का जोखिम है, वे फंस सकते हैं।