Published On: Wed, Dec 25th, 2024

Bihar News: रेलवे में मिट्टी भराई के लिए जा रहे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम


Bihar News: Youth dies in road accident in Supaul: People block road in protest, Bihar Police investigation

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के सुकमारपुर वार्ड 3 में मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार हाइवा ने 26 वर्षीय युवक ललन कुमार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक गौरवगढ़ वार्ड 5 निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों हाइवा को पकड़ लिया और शव को सड़क पर रखकर पूरी रात प्रदर्शन किया। सुबह करीब 09 बजे तक लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के लिए उचित सहायता और वाहन मालिक तथा चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इधर, सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पूरी रात स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। वही बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे सुपौल सीओ संदीप कुमार के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

Trending Videos

मंगलवार की शाम ससुराल पहुंचा था युवक

मृतक के बहनोई राजकुमार ने बताया कि मंगलवार की रात ललन कुमार सुकुमारपुर स्थित अपने ससुराल पहुंचा था। जहां दरवाजे पर बाइक खड़ी कर वह शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और ढाई व डेढ़ साल के दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। वह तीन भाइयों में मंझला था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।

एक किलोमीटर दूर हाइवा खड़ी कर चालक फरार

स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने के बाद हाइवा चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। वह सुपौल-अररिया-गलगलिया नई रेल परियोजना में मिट्टी भराई के काम में लगा था। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर हाइवा खड़ी कर चालक फरार हो गया। इस बीच स्थानीय लोगों ने रस्ते से गुजर रही कुछ और हाइवा का भी घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया। हालांकि सुबह 9 बजे तक भी जब प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो शव को एक ट्रैक्टर पर लाद कर मुख्य सड़क को जाम करने की तैयारी होने लगी। इस बीच मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया।

सीओ के आश्वासन पर शांत हुए स्थानीय लोग

करीब 12 घंटे से भी अधिक चला विरोध प्रदर्शन सुपौल सीओ संदीप कुमार के आश्वासन पर समाप्त हुआ। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं के तहत जल्द ही मुआवजा और अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को वाहन मालिक तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वही सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>