Published On: Sat, Dec 21st, 2024

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर मिला जीआरपी जवान का शव, नाक और सिर के पिछले हिस्से से आ रहा था खून


Bihar News: Dead body of GRP jawan found on railway track, blood was coming from nose and back of head.

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा के मुरलीगंज स्टेशन की रेल की पटरियों पर संदिग्ध परिस्थिति में जीआरपी जवान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जवान सुपौल के प्रतापगंज में पोस्ट था। जीआरपी जवान की मौत को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जवान की मौत के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार के रेलवे एसपी और जीआरपी के जवान शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे। शव के पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी जवान को कटिहार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 

Trending Videos

रेल पटरी पर मिला लाश

मृत जीआरपी जवान की पहचान कटिहार के कुरसेला थाना के रंगरा निवासी सैफुद्दीन के बेटे मोतीउर रहमान (30) के रूप में हुई। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि मृतक जीआरपी जवान मोतीउर रहमान सुपौल के प्रतापगंज में पोस्टेड थे। उनकी स्कॉट ड्यूटी थी। मगर अगली ही सुबह उनका शव संदिग्ध परिस्थिति में रेल की पटरी पर मिला। चेहरा और सिर के पीछे ताजे जख्म के निशान थे। नाक, चेहरा और सिर के पिछले हिस्से से खून आ रहा था। पुलिस मामले को गंभीरता से ले और घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाएं। 

गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा

शव मिलते ही स्टेशन पर सनसनी फैल गई। प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों ने जवान के शव की पहचान करते हुए रेलवे एसपी को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंची। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद कटिहार एसपी जीआरपी और आरपीएफ जवानों के साथ शव के पोस्टमार्टम के लिए जीआरपीएस पूर्णिया पहुंचे। यहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कटिहार ले जाया गया है। मृत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>