Published On: Fri, Jan 3rd, 2025

Bihar News: रास्ते के विवाद में जमकर चली लाठियां, 15 लोग घायल, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज


Bihar News Lathi charge in road dispute in Gaya 15 people injured

घायल का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गया में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट की वारदात में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

Trending Videos

मिली जानकारी के मुताबिक, गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमण मोहल्ले में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले। घटना में दोनों पक्ष के 15 लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को शेरघाटी सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 

रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ले में संतोष प्रजापति का मकान है। उसी के बगल में जैन यादव व इनका परिवार रास्ता मांग रहा था। इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष में गरमा-गरम बहस शुरू हो गई। देखते-देखते गाली गलौज फिर मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से जमकर लाठी डंडे और पत्थर चलाने लगे, जिसमें दोनों पक्ष के 15 लोग घायल हो गए।

घायलों में जैन यादव, संदीप यादव, कुंदन यादव, रोहित यादव, शिल्पा और गुड़िया हैं। जबकि दूसरे पक्ष के संतोष प्रजापति, सनोज प्रजापति, विजय प्रजापति, ललिता देवी आदि शामिल हैं। बता दें कि इसी रास्ते के विवाद को लेकर पिछले साल अगस्त माह में दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई थी। उस वक्त भी मामला थाना में आया था। लेकिन थाने की पुलिस आज तक समाधान नहीं की थी। फिर एक बार रास्ते की बात को लेकर दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले।

दोनों पक्षों ने थाने में की शिकायत 

इस संबंध में शेरघाटी थाने की पुलिस ने बताया कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट की वारदात हुई है। उक्त घटना में दोनों पक्षों की ओर से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष जख्मी हुए हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि दो पक्षों की ओर से शिकायत किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>