Published On: Tue, Dec 10th, 2024

Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत


Kishanganj News: A young man died a painful death after being hit by a high-speed vehicle on NH

अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे की वारदात सामने आई है। जहां वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, यह घटना पौआखाली थाना क्षेत्र की है। जहां शाम करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक सड़क पार कर रहे राहगीर युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इतने में अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।

 

इधर, मामले की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पौआखाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ठाकुरगंज में एडमिट करवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मीरभिट्ठा के वॉर्ड-8 निवासी फजरुल रहमान (30) के रूप में हुई है। घटना से जहां एक तरफ इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन की छानबीन शुरू कर दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>