Bihar News : राजद के पूर्व मंत्री ने क्यों कहा- यहां न्याय की उम्मीद करने से अच्छा है भगवान पर भरोसा किया जाय
राजद के पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी की हत्या मामले पर एक ओर पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक बबाल भी मचा हुआ है। इस बीच बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सह बोधगया राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने बिहार सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बिहार मे मुकेश सहनी के परिवार भी जब सुरक्षित नहीं है, तो कौन कौन लोग सुरक्षित हो सकते हैं। उन्होंने सरकार और सिस्टम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समाज से मुकेश साहनी और हमलोग आते हैं, वैसे समाज को यहां न्याय की आस नहीं रखनी चाहिए, इन सब से जुड़े समाज को यहां न्याय नहीं मिलता है, इसका उदाहरण हम स्वयं (खुद) हैं। मैं दलित परिवार से आता हूं, मुझे आज तक न्याय नहीं मिल पाया है। कुमार सर्वजीत ने कहा कि मुकेश साहनी को हम कहना चाहते हैं कि आप ऐसे सरकार से न्याय की उम्मीद मत रखिए, इससे अच्छा है आप भगवान पर भरोसा कीजिये।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कसा तंज
इतना ही नहीं कुमार सर्वजीत ने इस हत्या को लेकर उप ख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमने सम्राट चौधरी के बयान को सुना। उन्होंने कहा कि इस हत्या से मैं दु:खी हुँ, इसकी हम जांच करायेंगे, लेकिन हमलोग देखते हैं कि वह कब तक जांच करवा पाते हैं। कुमार सर्वजीत ने कहा कि अगर हमलोग जांच की मांग करेंगे तो वह कहेंगे कि इससे पहले क्या होता था, इन लोगों के पास और कोई जवाब तो होगा ही नहीं। कुमार सर्वजीत ने कहा कि ये लोग (सत्ता पक्ष) जंगलराज की उपाधि देते हैं, लेकिन अभी रोज बिहार में हत्याएं हो रही हैं, कौन सुरक्षित है?