Published On: Sat, Jul 13th, 2024

Bihar News: राजद की हार पर पप्पू यादव ने तेजस्वी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- बीमा भारती को बनाया गया बलि का बकरा


Bihar News: Pappu Yadav held Tejashwi responsible for Bima Bharti's defeat; Rupauli by-election

पप्पू यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


रूपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के करारी हार के लिए सांसद पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिम्मेदार बताया है। पप्पू यादव ने कहा कि वह राजद की तरह काम करते हैं। प्रचार के अंतिम दिन गए और पिकनिक मनाकर चले आएं। इस दौरान उन्होंने जदयू प्रत्याशी की हार के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बता दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने रुपौली के विकास के लिए कोई काम नहीं किया,जिससे यहां की जनता नाराज है।

दोनों से जनता का मोह भंग हो चुका है

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 20 सालों में नीतीश कुमार द्वारा रूपौली के लिए काम नहीं किया गया। इसलिए नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल दोनों से जनता का मोह भंग हो चुका है। कांग्रेस ऐसी है जो यहां निश्चित तौर विकल्प बन सकती है इसलिए मैं कांग्रेस को सचेत कर रहा हूं। पप्पू यादव ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग की हार हुई है इसके लिए मैं नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहता हूं।

बीमा भारती को बनाया गया बलि का बकरा 

पप्पू यादव ने कहा कि बीमा भारती को बलि का बकरा बनाया गया और बीमा भारती से कोऑर्डिनेशन नहीं बनाया गया इसीलिए यह हार हुई है। पप्पू यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नरेंद्र मोदी को छोड़कर के सभी लोगों ने जाकर के वहां प्रचार कर लिया और लेकिन क्या हुआ मंत्री और अधिकारी बिहार में टेंडर कर रहे हैं लूट रहे हैं।  सांसद पप्पू यादव ने कहा कि संविधान के बाद इमरजेंसी के बाद कई बार इंदिरा जी प्रधानमंत्री बनी। कई बार कांग्रेस की सरकार ब।नी सारे लोगों ने माफ कर दिया लोग भूल गए। बिहार की जो स्थिति है आज आप पूरे देश में जीडीपी सबसे नीचे है। बिहार का जो इंडेक्स है जो सबसे नीचे आप विशेष राज्य की बात कीजिए विशेष पैकेज की बात कीजिए। लोगों के रोजगार की बात कीजिए आरक्षण की बात कीजिए, महंगाई की बात कीजिए आप सिर्फ बातों को डाइवर्ट करने के लिए नफरत की बातें बोलते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>