Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Bihar News: ये आदत है, जाती नहीं! फिर दूसरी बार उसी मामले में निलंबित हुए धमदाहा थाने के अपर थानाध्यक्ष


Purnea News: Dhamdaha PS Additional SHO Pawan Chaudhary suspended again, recovered cash, seizure list

धमदाहा थाने के अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी निलंबित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया जिले के धमदाहा थाने के अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी को एक बार फिर वही गलती दोहराने पर निलंबित किया गया है। यह मामला छापामारी में बरामद हुए रुपये को जब्ती सूची में न डालने से जुड़ा है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई स्मैक तस्कर के पिता के आवेदन पर की है।

 

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले गुप्त सूचना के आधार धमदाहा थाने के अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने एक स्मैक तस्कर के घर पर छापामारी की थी। छापामारी के दौरान स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही पुलिस ने रुपये भी बरामद किए थे। अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने जब्ती सूची और पुलिस पुष्टि में बरामद रुपये को नहीं दिखाया था। उसके बाद गिरफ्तार स्मैक तस्कर के पिता ने मामले की लिखित शिकायत एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से की थी।

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि छापामारी करने गई पुलिस टीम के पुलिस पदाधिकारी द्वारा छापामारी के दौरान बरामद नकदी को जब्ती सूची में नहीं दिखाया गया। बरामद रुपये खुद अपने पास रख लिए। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पवन कुमार चौधरी को निलंबित करने का आदेश दिया।

 

गौरतलब है कि पूर्व में भी मधुबनी टीओपी प्रभारी के रूप में पवन कुमार चौधरी को इसी तरह के आरोप में निलंबित किया गया था। निलंबन से मुक्त होने के बाद उन्हें धमदाहा थाना भेजा गया था। जहां कुछ माह के बाद धमदाहा थाने के अपर थानाध्यक्ष बना दिए गए। वहीं, एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>