Published On: Thu, Dec 5th, 2024

Bihar News: यात्री बन ऑटो बुक किया और दूसरे बदमाश को भाई बना बैठाया, हथियार के बल पर लूटकर मचाई उत्पात


Muzaffarpur booked an auto passenger and made another miscreant sit as his brother looted and created ruckus

घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ऑटो चालक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर जाने के नाम पर बुक करके लूटपाट कर ऑटो चालक को सड़क के किनारे फेंक दिया। गंभीर हालत में जख्मी ऑटो चालक को दयाल 112 ने इलाज हेतु SKMCH मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Trending Videos

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि राहगीर बनकर पहुंचे हुए दो शातिर बदमाश मुजफ्फरपुर से मेहसी पूर्वी चंपारण जिले में जाने के बुक कराया था और फिर गांव जाकर 900 रुपये देने के लिए तय किया गया। उसके बाद दो लोग ऑटो में बैठकर निकले, जहां पहले से दो बदमाश खड़े थे, जिसको लुटेरों ने अपना भाई बताया और फिर ऑटो में बैठा कर घर के दरवाजे पर ले जाने के नाम पर पैसे देने के नाम पर जंगल में ले गए और फिर घटना को अंजाम दिया। इस दौरान में हथियार के बल पर भय दिखाया और ऑटो चालक की पिटाई कर ऑटो लूटकर फरार हो गए। घटना पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के पूरण छपरा गांव की बताई गई है। वहीं, घायल इलाज मो. रेहान का इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है।

लुटेरों की मार पिटाई से घायल हुए पीड़ित ऑटो चालक रेहान ने बताया कि देर रात को दो युवक यात्री बनकर आए थे और ऑटो को 900 में बुक कर के पूर्वी चंपारण जिले के पूरण छपरा गांव में जाने की बात को कहा। उसके बाद ऑटो लेकर मैं गया तो पहले से वहां एक जगह पर मौजूद दो बदमाश को बैठाया, जिसको अपना भाई बताया। फिर घर के दरवाजे तक छोड़ने की बात कही और एक सुनसान जगह में ले जाकर के घटना को अंजाम दिया। पहले दो लोगों ने कहा कि ऑटो से उतरो नहीं तो गोली मार देंगे, फिर एक गोली फायरिंग कर दी। लेकिन मैं बच गया था और गोली पेड़ में जा लगी है, जिसके बाद मेरे साथ में पिटाई कर सड़क के किनारे फेंक दिया और फिर ऑटो लूटकर फरार हो गए। हम बीते दो वर्ष से ऑटो को चला रहे हैं।

पूरे मामले में SKMCH मेडिकल कॉलेज के ओपी पुलिस ने बताया कि एक  घायल अस्पताल में भर्ती हुआ है। अभी इसका इलाज चल रहा है। ठीक होने पर बयान लिया जाएगा और आगे के बयान के आधार पर संबंधित थाना में भेजा जाएगा, मामले की जांच किया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>