{“_id”:”6776b8b2147f07912e0da632″,”slug”:”bihar-news-hajipur-if-you-urinate-here-you-will-be-in-trouble-you-will-have-to-do-sit-ups-in-front-of-everyone-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: यहां पेशाब किया तो हो जाएगा बुरा, सभी के सामने लगानी होगी उठक-बैठक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौके पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाजीपुर में मात्र एक स्टेडियम अक्षयबट राय स्टेडियम बच्चों के खेलने के लिए नहीं, यह गाड़ी लगाने के लिए पार्किंग में यूज किया जाता था। लेकिन हाजीपुर के नगर परिषद एवं वैशाली जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से प्रयास के बाद अब स्टेडियम का नव निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर स्टेडियम में पूरी तरीके से गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। लगातार नगर परिषद की टीम के द्वारा स्टेडियम में खेल मैदान बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
Trending Videos
वहीं, स्टेडियम के अंदर मल मूत्र का त्याग एवं किसी भी गाड़ी को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन स्टेडियम में चोरी छुपे से गाड़ी स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर लेते हैं तो मल मूत्र का त्याग भी स्टेडियम के अंदर ही लोगों के द्वारा कराया जाता है। इसी दौरान नगर परिषद के अतिक्रमण टीम के द्वारा आज हाजीपुर के अक्षय बट राय स्टेडियम में मल मूत्र त्याग करने वाले लोगों को भी नगर परिषद के टीम के द्वारा दंडित किया गया।
स्टेडियम में दो लोगों को मल मूत्र त्याग करते हुए नगर परिषद एवं पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के द्वारा स्टेडियम के बीच में ही दोनों को उठक-बैठक करना शुरू कर दिया। वहीं, स्टेडियम में लगे कई लोगों को गाड़ी का भी चालान काटा गया तो मल मूत्र त्याग करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई के बाद स्टेडियम में गाड़ी लगाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर में खुले में लघु शंका करने वालों के विरुद्ध अक्षयवट राय स्टेडियम, गांधी चौक समेत कई जगहों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 लोगों से जुर्माना वसूला गया। जुर्माना नहीं देने वालों को उठक बैठक कराया गया। वहीं सभी लोगों को शपथ दिलाया गया कि खुले में लघु शंका खुद भी नहीं करेंगे और दूसरों को भी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा शिकायत मिलती थी कि खेल मैदान में लोग खुले में लघु शंका करते हैं, जिसके कारण काफी गंदगी फैलती है।