Published On: Sat, Jul 13th, 2024

Bihar News: मोतिहारी में बरसात के पानी से भरे गढ्ढे में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो की मौत


Bihar News: Three children drowned while bathing in a pit filled with rainwater in Motihari, two died

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोतिहारी के भोपतपुर थानाक्षेत्र के वार्ड-8 तिजोरारागढ़ में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। उनमें से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक की स्थिति गंभीर है, जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है।

मृतकों में दिवाकर राम का 14 साल का बेटा राहुल कुमार और दिनेश राम की सात वर्षीय बेटी गुड्डी कुमारी की मौत हो गई। वहीं, दिवाकर राम की 10 वर्षीय बेटी रूपा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे भोपतपुर के एसआई रामेश्वर भंडारी ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें नहाने गए तीनों बच्चे डूब गए। पास में धान रोप रहे लोगों ने तीनों बच्चों को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला। इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। गौरतलब है कि चंपारण क्षेत्र में इस वक्त नेपाल में हो रही बरसात से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जहां छोटे-छोटे बच्चों के खेलने के दौरान डूबने के खबर आ रही है। इसको लेकर प्रशासन ने आम लोगों को जागरूक करते हुए सचेत किया है कि सभी लोग अपने बच्चों को तालाब और नदी के आसपास वाले क्षेत्रों में न जाने दें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>