Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Bihar News: मोतिहारी में खराब हुआ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर, सड़क मार्ग से लौटना पड़ा वापस


Deputy CM Samrat Choudhary's helicopter broke down in Motihari

खराब हुआ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोतिहारी में एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर अचानक से खराब हो गया है। काफी मशक्कत के बाद भी जब हेलिकॉप्टर ठीक नहीं हुआ तो मोतिहारी के जिला प्रशासन ने आनन-फानन में गाड़ी की व्यवस्था की। जिसके बाद सम्राट चौधरी सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए।

Trending Videos

दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष सिंह मंत्री कृष्णनंदन पासवान मंत्री केदार गुप्ता सहित भाजपा के कई विधायक ढाका में  भाजपा विधायक पवन जयसवाल द्वारा आयोजित 151 कन्याओं के शादी उपरांत वर वधु को घरेलू संसाधन की सामग्री और 11 हजार रुपए के चेक वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी के घोड़ा सहन स्थित भेलवा हाइस्कूल के फील्ड में पहुंचे थे।

कार्यक्रम में अपना संबोधन खत्म करने के बाद जब दोनों मंत्री पटना रवाना होने के लिए हेलिकॉप्टर में सवार हुए, तो हेलिकॉप्टर ने जवाब दे दिया। पहले तो हेलिकॉप्टर को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह ठीक नहीं हुआ तो डिप्टी सीएम और मंत्री सड़क मार्ग से पटना रवाना हो गए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>