{“_id”:”676d75b35fa007a4d90f100b”,”slug”:”bihar-news-i-am-a-dalit-so-i-was-not-given-chance-to-give-speech-statement-of-rani-kumari-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: ‘मैं दलित हूं, इसलिए मुझे भाषण देने का मौका नहीं दिया’, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी का बयान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी सहित अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद जिले में मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर में आयोजित होने वाले वाणावर महोत्सव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी को मंच से संबोधन करने का मौका नहीं दिया गया। इससे नाराज जिप अध्यक्षा रानी कुमारी ने हंगामा करते हुए कार्यक्रम छोड़ बाहर निकल गई।
Trending Videos
इस दौरान जिप अध्यक्षा ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम उद्घाटन के बाद राजद के दो विधायकों को बोलने का मौका दिया गया। जबकि जिला परिषद की अध्यक्ष मैं हूं। साथ ही लोजपा (R) की नेत्री हूं और मैं सरकार में हूं। बावजूद हमें इग्नोर किया गया। आगे उन्होंने कहा कि मुझे दलित होने के कारण भाषण नहीं दिए जाने दिया। उन्होंने कहा कि वाणावर महोत्सव के नाम पर लूट है, यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही कार्यक्रम को लेकर कोई प्रचार- प्रसार की गई, जिससे यहां कई कुर्सियां खाली हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रचार-प्रसार होती तो भीड़ से यहां का मैदान छोटा पड़ जाता।
दरअसल, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर पहाड़ी की तलहटी में वाणावर महोत्सव का आयोजन कर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायक भाव्या पंडित एवं जॉली मुखर्जी को बुलाया गया है। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय विधायक और जहानाबाद विधायक को मंच से संबोधन करने का मौका मिला। जबकि जिप अध्यक्ष रानी कुमारी को भाषण देने नहीं दिया गया।