{“_id”:”67628a0a56b80cd8530f03c5″,”slug”:”muzaffarpur-news-a-young-man-returning-from-fair-was-crushed-by-speeding-vehicle-died-on-spot-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: मेला से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक बिट्टू कुमार – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर दर्दनाक सड़क हादसे में मेला में दुकान लगाने वाले युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव निवासी बिट्टू कुमार (32) के रूप में हुई है। यह हादसा रविवार रात उस समय हुआ, जब बिट्टू गढ़ी माई स्थान में मेला खत्म कर अपने सामान के साथ सोनपुर मेले की ओर जा रहा था।
Trending Videos
पिकअप वैन से गिरने के बाद पीछे से आई गाड़ी ने कुचला
जानकारी के मुताबिक, बिट्टू अपने पिकअप वाहन पर सामान के साथ सवार था। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन के झटके से वह अचानक सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के दौरान पिकअप वैन के चालक को घटना की जानकारी नहीं हुई और वह वाहन लेकर आगे बढ़ गया।
कमाने वाला इकलौता सहारा था बिट्टू
बताया जा रहा है कि बिट्टू कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। वह विभिन्न मेलों में दुकान लगाकर परिवार का गुजारा करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मोतीपुर थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात वाहन और पिकअप वैन चालक का पता लगाया जा रहा है।
परिवार और गांव में शोक का माहौल
वहीं, बिट्टू की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह गढ़ी माई स्थान के मेला से लौटकर सोनपुर मेले की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। परिजनों ने प्रशासन से दोषी चालक को जल्द से जल्द पकड़ने और उचित मुआवजा देने की मांग की है।