Published On: Mon, Jul 22nd, 2024

Bihar News : मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज; वाहन जांच के दौरान पुलिस पर हमले के जवाब में चटकाईं लाठियां


Bihar News : Bihar Police lathicharge on skmch medical students after attack on police vehicle check

छात्रों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में एक बार फिर वाहन जांच के दौरान में पुलिस पर हुआ हमला तो वही विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस को भी करना पड़ा लाठीचार्ज। आपको बताते चलें कि पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के SKMCH मेडिकल कॉलेज के समीप का है।

Trending Videos

जहां पर देर रात एक बाइक से मेडिकल कॉलेज के तीन छात्र हंगामा करते हुए जा रहे थे, जिसके बाद से ऐसी सूचना अहियापुर थाने के पुलिस को मिली है। वहीं सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस एसकेएमसीएच के पास पहुंच वाहन जांच करने लगीं। इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक जो मेडीकल के छात्र थे वहां पहुंचे, जिसको पुलिस ने जांच के लिए रोका और बाइक पर तीन युवक बैठने के कारण चालान काटने की बात कही।

जिसके बाद युवक और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। इसी बीच मेडिकल के छात्रों के द्वारा फोन कर हॉस्टल से कई अपने अन्य साथियों को बुला लिया गया और पुलिस पर हमला कर दिया गया था। जिसके बाद अहियापुर थाना की पुलिस भी अपने वरीय अधिकारियों को इस पूरे मामले से अवगत करा दिया था। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर वरीय अधिकारी दल बल के साथ पहुंचें और मामले को शांत कराने को लेकर उपद्रवी छात्रों पर बल प्रयोग कर दिया था, जिसमें कई छात्रों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>