Published On: Fri, Jul 12th, 2024

Bihar News : मुहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, एसएसपी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई


Bihar News: Palestine flag waved in Muharram procession, Darbhanga police engaged in investigation

फिलिस्तीन का झंडा लहराता दिखा युवक।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


दरभंगा में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। मुहर्रम को लेकर नुमाईसी खेलों का प्रदर्शन करने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के क़िलाघाट मुहल्ले में युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तरह से झंडा लहराए जाने की पुष्टि जिला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष के द्वारा की गई है।

झंडे को किया जब्त कर लिया गया

मुहर्रम के जुलुस में इस्लामिक झंडे के साथ फिलिस्तीन का झंडा लहराते युवक का वीडियो हुआ वायरल हो रहा है। फिलिस्तीन के झंडा के साथ समर्थन कर रहे युवक ने टीशर्ट पहन रखा है। दरभंगा ज़िला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने की पुष्टि करते हुए कहा कि नजर पड़ते ही झंडे को किया जब्त कर लिया गया था। यह घटना मुहर्रम के पहले दिन मिट्टी लाने के रस्म के दौरान की है। 

एसएसी बोले- जांच कर कार्रवाई करें

इस मामले पर एससपी जगुनाथ रेड्डी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसकी जांच का जिम्मा सदर डीएसपी अमित कुमार को दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि जांच के बाद दोषी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>