Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Bihar News: मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का बोरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस


A woman body was found in a sack under suspicious circumstances in Muzaffarpur

महिला का बोरे में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आज दिन में सदर थाना क्षेत्र इलाके के मधुबनी फोर लेन के पास ग्रामीणों को एक शव मिला। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है।

घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद FSL की टीम मौके पर पहुंची और जिसके बाद शव को बोरा से बाहर निकला गया।शव चार पांच दिन पुराना बताया जा रहा था।वही महिला के शव का ठीक से पहचान नहीं हो पाई सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

वही पूरे मामले में सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया की एक शव बोरे में मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर जांच करने बाद पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।शव का अभी तक पहचान नही हो पाई है।शव का पुराना लग रहा है।इस लिए महिला की पहचान नही हो पाया है।पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है। प्रथम दृश्य मामला हत्या का प्रतीत हुआ है शव की शिनाख्त करवाई जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>