Published On: Sat, Jun 22nd, 2024

Bihar News: मुजफ्फरपुर में राइस मिल स्टाफ का रेल ट्रैक के पास मिला शव, हैदराबाद से काम कर लौट रहा था घर


Muzaffarpur: Body of rice mill staff found near railway track, was returning home after working in Hyderabad

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में राइस मिल का कर्मी का शव रेल लाइन के ट्रैक के पास मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि अपने घर लौटने के दौरान में उसको झपट्टा मार गिरोह द्वारा धक्का देकर गिरा दिया गया है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन के पायदान पर बैठकर उक्त शख्स फोन से बात कर रहा था। इसी दौरान में छिनैती की घटना में वह नीचे गिर गया और चलती ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, सीमा विवाद में तीन घंटे से अधिक समय तक उसका शव ट्रैक पर पड़ा रहा। मौके से मोबाइल फोन और बैग गायब मिला। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र निवासी मुकुंद कुमार (32) के रूप में की गई है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुरा और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन वह घंटों तक सीमा विवाद में उलझी रही, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया।

 

घटना को लेकर के मृतक मुकुंद कुमार के परिचित ने बताया है कि हम लोग हैदराबाद से लौट रहे थे। आज घर जाने वाले थे। इसी दौरान मुकुंद ट्रेन से जाने की बात कहकर निकल गया। हम लोग बस से जाने वाले थे। जब काफी देर तक मोबाइल फोन बंद आया तो हमें शक हुआ कि कुछ अनहोनी हुई है। उसके बाद स्टेशन पर लौटे तो जानकारी मिली कि एक शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पहचान हुई है। हमें आशंका है कि छिनेती गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।

 

पूरे मामले में सदर थाना पुलिस के एसआई हेमंत कुमार ने बताया कि एक शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों को जानकारी दी जा रही है। मृतक पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है। घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>