Bihar News: मुजफ्फरपुर में फोरलेन पर फल कारोबारी को कंटेनर ने रौंदा; मौके पर ही मौत, लोगों ने किया बवाल


पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक फल व्यवसायी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कंटेनर भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर रुक गया। यह घटना मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन एनएच-57 स्थित गरहां चौक पर हुई। वहीं, इस घटना के बाद चौक पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मृतक फल व्यवसायी की पहचान गरहां वार्ड-5 निवासी गजाधर महतो (55) के रूप में की गई है।
वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने एनएच जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मामले की सूचना पर पहुंचे सीओ विश्वजीत सिंह गरहां थाना, एसएचओ आशीष ठाकुर, बोचहां थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद के बाद परिजन और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा। वहीं, इस दौरान कंटेनर का चालक मौके पर से फरार हो गया। हालांकि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है।
मामले को लेकर परिजन ने बताया कि उनके पिता गजाधर महतो फल को उतरवा कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कंटेनर ने सड़क पार करने के दौरान में रौंद डाला और भागने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया। लगातार हो रही घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मौके पर पहुंचे गरहां थाना के SHO आशीष ठाकुर ने बताया कि एक कंटेनर द्वारा फल व्यवसायी को रौंद डाला गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। परिजन ने सड़क जाम कर दिया था। हंगामा देख अन्य थाना पुलिस को बुलाया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर जब्त कर लिया है और सड़क मार्ग से जाम हटा दिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।