Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पूजन के दौरान गिरा मंदिर का खंभा, कई लोग हुए घायल; मौके पर बनी अफरातफरी की स्थिति


Muzaffarpur News: Temple pillar fell during worship, many people were injured; chaos prevailed at spot

खंभा गिरने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में शाम को शादी को लेकर देवता पूजन करने गए लोगों पर मंदिर का खंभा गिर गया। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर 50 से अधिक लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई इस घटना में गंभीर घायल नहीं हुआ। घटना देर शाम की अहियापुर थाने क्षेत्र के भीखनपुर के पास की बताई गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, शादी को लेकर देवता और अन्य विधि विधान पूजन को लेकर लड़की पक्ष के लोग पूजन के लिए मंदिर में पहुंचे। इस दौरान डीजे की तेज आवाज थी, तभी देखते-देखते मंदिर के बाहर बिना छत का खभां अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में कई महिलाएं और लड़कियां आ गईं। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, अन्य लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। कई लोगों का सिर फट गया और कई को गंभीर चोट आई। इसके बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों की जानकारी ली गई है। सभी ठीक हैं और सभी घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। शादी समारोह को लेकर लड़की के शादी के पहले देवता पूजन के लिए आए थे। अचानक मंदिर के बाहर का खंभा गिर गया था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>