Bihar News: मुंगेर में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक घायल; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
रोते-बिलखते मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड क्षेत्र के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा बहियार में रविवार दोपहर मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक तेरह वर्षीय बालक भी झुलस गया, जिसका इलाज एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। घटना में बंगलवा निवासी प्रमोद यादव के बेटे रोशन यादव (22) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, इस दौरान बुरी तरह से झुलसे रंजीत यादव के सकिचन यादव (17) को गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रोशन यादव और सकिचन यादव मवेशी चरा रहे थे। दोनों बहियार में छाता लगाकर मोबाइल देख रहे थे। इसी बीच बारिश के बीच हुए वज्रपात से रोशन यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी सकिचन यादव को उचित इलाज के लिए अस्पताल मुंगेर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
वहीं, वज्रपात की चपेट में आने से जख्मी अजय यादव के बेटे अंकित कुमार (13) का स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।