Published On: Thu, Nov 14th, 2024

Bihar News: महिला सिपाही आत्महत्या मामले का खुलासा, जीजा और होने वाले मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार


Bihar Female constable suicide case revealed Gaya three arrested including brother-in-law and would be fiancee

गिरफ्तार आरोपी और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गया पुलिस लाइन बैरेक में महिला सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आत्महत्या का कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। शादी ठीक होने के बाद महिला सिपाही (साली) ने बहनोई से बात करना कम कर दी। इससे नाराज होकर बहनोई ने महिला सिपाही की होने वाले मंगेतर को गलत जानकारी दे दिया, जिसके कारण महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गया पुलिस लाइन केंद्र में पिछले 11 नवंबर को महिला बैरक में महिला सिपाही विभा कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड की थी।

इस संबंध में गुरुवार शाम एसएसपी आशीष भारती मामले की खुलासा करते हुए बताया कि गठित विशेष टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है। मृतका महिला सिपाही के बहनोई टिंकू कुमार से बातचीत किया करती थी। इसी दौरान साली की शादी नालंदा जिले के दयामचक गांव के रहने वाले बृजमोहन कुमार से तय हुई थी। शादी तय होने के बाद उसकी साली (मृतका महिला सिपाही) काफी कम बातचीत करने लगी थी। बातचीत कम होने के कारण बहनोई ने दोस्त के साथ मिलकर परेशान करने की योजना बनाई।

मृतिका महिला सिपाही के बहनोई ने अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाइल फोन से साली के पति को व्हाट्सएप कॉल किया और कहा कि मैं शिवम दारोगा बोल रहा हूं। तुम्हारा जिस लड़की से शादी तय हुआ है, वह लड़की ठीक नहीं है। ऐसी लड़की से रिश्ता को तोड़ दो। इस बात की जानकारी होते ही होने वाले मंगेतर बृजमोहन कुमार ने महिला सिपाही को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया।

प्रताड़ना से तंग आकर महिला सिपाही ने पुलिस लाइन बैरेक में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। इस मामले में टिंकू कुमार, चैतन्य कुमार और बृजमोहन कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>