Bihar News: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया मारपीट का आरोप; जमीन विवाद का मामला भी सामने आया
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया मारपीट का आरोप; जमीन विवाद का मामला भी सामने आया Bihar News: Suspicious death of woman in Jamui, family accuses neighbor of assault, land dispute](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/19/bihar-news-suspicious-death-of-woman-in-jamui-family-accuses-neighbor-of-assault-land-dispute_7f97f15cb8620e2546a4458c900ffa50.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मृतका रिंकू देवी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
जमुई जिले के टाउन थानाक्षेत्र स्थित अमरथ गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय रिंकू देवी के रूप में हुई है, जो मनिहार पासवान की पत्नी थी। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसी से जमीन विवाद बना मौत का कारण
मृतका के पति मनिहार पासवान ने पुलिस को बताया कि रविवार देर शाम उनकी पत्नी घर में खाना बना रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले सतीश महतो उनके घर पहुंचे। उन्होंने रिंकू देवी के बाल पकड़कर उन्हें घर से बाहर खींच लिया और बेरहमी से मारपीट की। पासवान ने बताया कि मारपीट में रिंकू देवी को चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने पत्नी का इलाज कराया। लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
मनिहार पासवान ने यह भी बताया कि उनका पड़ोसी सतीश महतो से डेढ़ साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि सतीश महतो बार-बार उन्हें सरकारी जमीन से उजाड़ने की धमकी देता था, क्योंकि वह उस जमीन पर अपने पूर्वजों के समय से रह रहे थे। पासवान का कहना है कि उनका परिवार कोयरी महतो समुदाय से जुड़ा था और जमीन विवाद के कारण ही सतीश महतो ने इस प्रकार की हिंसा को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मामले की सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामला एससी-एसटी से संबंधित होने के कारण एससी-एसटी थाना पुलिस भी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि यह मामला एससी-एसटी थाना से संबंधित है। सदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी थाना पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
परिजनों में आक्रोश
परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद के कारण ही सतीश महतो ने जानबूझकर रिंकू देवी को मारा और उसकी मौत का कारण बने। परिवार के सदस्य न्याय की उम्मीद में हैं। उन्होंने पुलिस से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला की मौत ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है।