Published On: Sun, Dec 15th, 2024

Bihar News: महाबोधि मंदिर बुलेट प्रूफ की सुरक्षा में, पर्ची के माध्यम से मिली थी बम से उड़ाने की धमकी; जानें


Bihar News: Mahabodhi temple received threat to blow it up with bomb

महाबोधि मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बिहार पुलिस अलर्ट पर है। वहीं देश के विभिन्न सुरक्षा एजेंसी धमकी भरा पत्र की सत्यता जानने में जुटी है। साथ ही गया पुलिस किसी भी अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। महाबोधि मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ बुलेट प्रूफ वाहन भी मुहैया कराया गया है।

Trending Videos

बुलेट प्रूफ वाहनों से होगी पेट्रोलिंग

वहीं इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को नए अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ पेट्रोलिंग के लिए बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि गया पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने महाबोधि मंदिर के आसपास नए उपकरणों के साथ पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महाबोधि मंदिर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए। ताकि आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण मिल सकें।

पत्र के माध्यम से मिली थी महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी

बीते सप्ताह महाबोधि मंदिर समिति के सदस्यों को पत्र के माध्यम से मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बताया गया था कि झारखंड राज्य के वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने दी है। धमकी भरा पत्र में lSI का भी जिक्र किया गया है। महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद गया पुलिस के साथ-साथ देश के विभिन्न सुरक्षा एजेंसी भी एक्टिव हो गई है। उसके बाद गैंगस्टर प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

ऑडियो वायरल कर बताया बेकसूर

वहीं वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर अपने आप को बेगुनाह बताया है। गैंगस्टर खान ने कहा कि हमारे विरोधियों द्वारा परिवार को परेशान करने के लिए ऐसा किया गया है। हम हिन्दुस्तानी है, मेरे लिए मस्जिद और मंदिर एक समान है। जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा। मालूम हो कि पूर्व में आतंकियों ने महाबोधि मंदिर में कई बम धमाके कर चुके हैं। यही कारण है कि गया पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>