Published On: Thu, Dec 12th, 2024

Bihar News: मधेपुरा में ठेकेदार की हत्या, सड़क निर्माण का काम करवा कर लौट रहे थे, अपराधियों ने 15 गोली मारी


Bihar News: Contractor murdered in Madhepura; Criminals shot 15, road construction, Bihar Police investigation

पवन राय की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ामा पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों एक रोड कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी वार्ड नौ निवासी जनेश्वरी राय के बेटे पवन कुमार राय (44) के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक ठेकेदार पवन कुमार खावन दियारा में रोड कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहे थे। बुधवार की रात करीब 10 बजे रोड का कालीकरण करवा कर पवन कुमार राय अपने परिवार के ही चार लोगों के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए दो बाइक सवार छह अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। कार रुकते ही बाइक सवार अपराधियों ने बीच में बैठे ठेकेदार पवन कुमार राय को गाड़ी से उतारकर गोलियों से भून डाला। पवन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। 

इस विवाद में पवन राय को गोली मारी गई

वारदात के बाद मृत पवन कुमार राय के भाई पुष्पम कुमार ने बताया कि अपराधियों ने पवन कुमार राय को लगभग 15 गोलियां मारी। बदमाशों के जाने के बाद उनलोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पुरैनी थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदारी के विवाद में पवन कुमार राय को गोली मारी गई है। हालांकि परिजन अभी इस संबंध में कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुरैनी थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

दो दिसंबर को भी कार सवार को मारी थी गोली

मधेपुरा में पिछले 15 दिनों में कार सवार को रोक कर गोली मारने की यह दूसरी घटना है।  इससे पहले दो दिसंबर की शाम चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर से भिट्ठा टोला जाने वाली सड़क पर जमुनिया मोड़ के समीप में बाइक सवार अपराधियों ने एक कार सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक पुरैनी थाना क्षेत्र के वार्ड-13 निवासी सुभाष यादव का बेटा रवि कुमार यादव था। पुलिस अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>