Bihar News: मछुआरे की तालाब में डूबने से मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा; परिवार में कोहराम


घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई जिले के लछुआड़ थानाक्षेत्र के महना गांव में सोमवार को मछली पकड़ने के दौरान एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव मंगलवार को तालाब में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान नालंदा जिले के चक दिलावर निवासी 37 वर्षीय अजय केवट के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब अजय केवट मछली पकड़ने के लिए महना गांव के तालाब में गए थे। देर शाम तक अजय वापस नहीं लौटे, तो उनके सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच मंगलवार को अजय का शव तालाब में उतराता पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।
अजय केवट अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और दो बेटे हैं, जो अभी छोटे हैं। अजय की मौत से परिवार के सामने गहरा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिजनों ने बताया कि उनकी आय से ही परिवार का गुजारा होता था।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी। तालाब के पास घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर लोग काफी दुखी हैं। अजय के परिवार ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि बच्चों की पढ़ाई और परिवार के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।