Published On: Sun, Nov 24th, 2024

Bihar News: मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया 2025 में 225 सीटें NDA का लक्ष्य, बोले- फिर से बनेगी नीतीश सरकार


Bihar: Minister Maheshwar Hazari says NDA's target is 225 seats in 2025, told Nitish govt will be formed again

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने रविवार को बक्सर में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य ‘2025 में 225 सीटें’ है और एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। महेश्वर हजारी ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और आगामी चुनावों में 225 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछली सरकारों की तुलना में अभूतपूर्व विकास किया है।

 

पिछले चुनावों में हुई थी ‘कन्फ्यूजन’

मंत्री ने स्वीकार किया कि पिछली बार के बिहार विधानसभा चुनाव में ‘कन्फ्यूजन’ के कारण जदयू को अपेक्षा से कम सीटें मिली थीं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुए उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की, जो गठबंधन की एकजुटता और लोकप्रियता का प्रमाण है। महेश्वर हजारी ने उपचुनाव में एनडीए की जीत को गठबंधन की एकता का नतीजा बताया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि ऐसे क्षेत्रों में भी जीत मिली जहां 40 वर्षों से राजद का वर्चस्व था।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>