{“_id”:”6772a9e37739d2c208088c34″,”slug”:”bihar-undertrial-prisoner-died-in-vaishali-divisional-jail-family-accuses-jail-administration-of-negligence-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, जेल प्रशासन में हड़कंप; परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विचाराधीन कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रघुवरपुर गांव निवासी राजेश्वर शर्मा (59) के रूप में हुई है। कैदी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
हत्या के आरोप में जेल में था कैदी
राजेश्वर शर्मा को 16 जुलाई 2024 को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह बिजली विभाग में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। उन पर मार्च 2022 में जंदाहा थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन को झुलसाने का आरोप था। घटना के अनुसार, ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे लाइनमैन जगरनाथ राय को बिना पुष्टि के लाइन चालू कर दी गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस मामले में लाइनमैन के भाई ने राजेश्वर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत
रविवार देर शाम कैदी राजेश्वर शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें जेल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रात 10:30 बजे उनकी मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब राजेश्वर शर्मा की तबीयत बिगड़ी थी। एक महीने पहले भी उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद पीएमसीएच में इलाज कराया गया था।
जेल प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट प्रेम गुप्ता की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं, राजेश्वर शर्मा की मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हुई।
इधर, पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और कैदी की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। वहीं, जेल प्रशासन ने भी किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।