Bihar News: भीषण हादसे में दो की मौत; मिनी ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, बाइक सवार दंपती भी आए चपेट में
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: भीषण हादसे में दो की मौत; मिनी ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, बाइक सवार दंपती भी आए चपेट में Accident in Bihar : Horrible accident in Sitamarhi; Two died many injured, Bihar Police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/26/accident-in-bihar-horrible-accident-in-sitamarhi-two-died-many-injured-bihar-police_eb2ee9942ef76c22c12cbb6f6d4ddce6.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां चौक के पास की है, जहां दो वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। दोनो गाड़ियों के बीच में एक बाइक सवार दंपती भी चपेट में आ गए है, जिसमें पति की मौत हो गई है वहीं पत्नी की स्थिति बेहद नाजुक है। इसके अलावा स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतक की पहचान बेला निवासी स्कॉर्पियो मालिक नागेश्वर महतो के पुत्र विवेक कुमार व रामचद्र गोसाई के रूप में की गई है। जख्मियों में कौशल्या देवी समेत दो अन्य शामिल है। इस हादसे में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां तीनो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।