Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Bihar News: भीषण सड़क हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, एक ड्राइवर की मौत, दूसरा मौके से फरार


Patna News: थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि दूसरे घायल ड्राइवर के फरार हो जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा जांच जारी है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।


loader

Patna News: Both vehicles shattered in a horrific road accident, one driver died, other fled from spot

दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पटना के नौबतपुर स्थित बिक्रम मोड़ के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मृतक ड्राइवर की पहचान झारखंड निवासी कमलेश कुमार (30) के रूप में की गई है।

 

घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फिर कागजी कार्रवाई के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया। थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि दूसरे घायल ड्राइवर के फरार हो जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा जांच जारी है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

 

हादसे के बाद यातायात हुआ बाधित

टक्कर के कारण कुछ देर तक घटनास्थल पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जल्द ही गाड़ियों को हटाकर यातायात को सुचारु किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह मार्ग जोखिमपूर्ण माना जाता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>