Published On: Sun, Dec 22nd, 2024

Bihar News: भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद, नेपाल के रास्ते लाई गई थी खेप; एक हिरासत में


Purnea News: Large quantity of banned Chinese garlic recovered consignment was brought via Nepal; one detained

भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद किया है। सदर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थान स्थित एक गोदाम से छापामारी के दौरान करीब चार टन लहसुन बरामद किया गया। इस मामले में गोदाम मालिक फरार है, जबकि पुलिस ने उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद लहसुन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।

Trending Videos

 

गोदाम से पकड़ी गई खेप

गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बागेश्वरी स्थान निवासी राजेश कुमार गुप्ता प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन का कारोबार कर रहा है। सूचना के अनुसार, व्यापारी राजेश ने हाल ही में बड़ी मात्रा में चाइना के टैग लगे लहसुन नेपाल के रास्ते मंगवाकर अपने गोदाम में रखा था। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक (SP) कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई। मौके पर भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन बरामद हुआ।

 

सस्ते दाम और मुनाफे के लालच में गैरकानूनी व्यापार

बताया जा रहा है कि चाइनीज लहसुन देशी लहसुन की तुलना में सस्ता पड़ता है और इससे व्यापारियों को अधिक मुनाफा होता है। नेपाल के रास्ते यह लहसुन पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी सहित सीमांचल के अन्य इलाकों में खपाया जा रहा था। दरअसल, चाइनीज लहसुन अपने चमकदार और बड़े आकार के कारण ग्राहकों को आकर्षित करता है। लेकिन स्वास्थ्य पर इसके खतरनाक दुष्प्रभावों के कारण भारत सरकार ने 2014 में इसकी बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके सेवन से पेट और आंतों में सूजन जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

 

गोदाम को सील करने की कार्रवाई

पुलिस ने गोदाम को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता की तलाश जारी है, जबकि उसके बेटे से पूछताछ कर अन्य शामिल व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। गोदाम से बरामद लहसुन को सटीकता से पैक किया गया था और सभी पर चाइनीज टैग लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि यह खेप नेपाल से गैरकानूनी तरीके से पूर्णिया लाई गई थी और इसे गुलाबबाग मंडी के जरिए सीमांचल के अन्य हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>