Published On: Sun, Dec 15th, 2024

Bihar news: बेतिया में थानाध्यक्ष की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम; साथियों की भी आंखें हुई नम


Station incharge of Bettiah died due to heart attack

मृतक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया के पुलिस परिवार में उस समय मातम छा गया जब मटियारिया थानाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। घटना के बाद थाना परिसर में अन्य पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मृतक सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास है, जो वर्तमान में मटियारिया थाना में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे।

Trending Videos

मृतक अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे, जिनका ट्रेनिंग के बाद बेतिया पुलिस जिला के मटियारिया थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पहली बार तैनाती की गई थी। बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि 10 बजे खाना खाकर टहल रहे थे, तभी अचानक तबीयत उनकी बिगड़ गई, उसके बाद उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस परिवार में मातम का माहौल है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले में पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। वहीं मृतक थानाध्यक्ष के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>