Published On: Sat, Dec 14th, 2024

Bihar News: बेटे की शादी में फतुहा गया था परिवार, पांच लाख का सामान चुरा ले गए बदमाश, छत से होकर घर में घुसे


Bihar News family had gone to Fatuha for their son wedding in Nalanda miscreants stole goods worth five lakhs

घर में चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार शरीफ में सक्रिय बदमाशों ने शुक्रवार रात बंद घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की चोरी कर ली है। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं बौली पर मोहल्ले की है। चोरी का खुलासा शनिवार को हुआ, जब पीड़ित परिवार घर लौटा। चोरी की घटना योगी विश्वकर्मा के घर में हुई है।

Trending Videos

पीड़ित योगी विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने बेटे अभय कुमार विश्वकर्मा की शादी को लेकर पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फतुहा धाम गए हुए थे। जहां से शादी संपन्न होने के बाद जब शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे घर पहुंचे। जैसे ही मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो पाया कि घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है। कमरों के ताले टूटे हुए हैं। स्टोर बेल में रखें करीब दो लाख रुपये कैस और ढाई लाख के जेवरात एवं मोबाइल की चोरी कर ली गई है। इसके उपरांत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

बदमाश छत के सहारे किचन के खिड़की का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गया और कमरों के तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि बेटे के रिसेप्शन को लेकर घर मे रुपए रखे हुए थे। सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी  खंगाला जा रहा है। घर बंद रहने के कारण बदमाशों ने निशाना बनाया है। 

वहीं, इस घटना के बाद अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच हुई इस चोरी में आसपास के लोगों का ही हाथ है। घर में हुई चोरी की बात शादी की खुशियां मातम में बदली हुई है। पीड़ित परिवार गाढ़ी कमाई के चोरी हो जाने के बाद सदमे में है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>